दुर्ग

पर्यावरण प्रेमी गैंदलाल देशमुख की याद में रोपे पौधे
15-Jan-2021 3:39 PM
पर्यावरण प्रेमी गैंदलाल देशमुख की याद में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 15 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के ट्री मैन के नाम से मशहूर गैंदलाल देशमुख के निधन पर छत्तीसगढ़ अंचल के पर्यावरण प्रेमी दुखी हैं। 
14 -15 जनवरी की दरमियानी रात 12 बजे जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। वे 94 वर्ष के थे। विगत एक सप्ताह से जिला अस्पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे उनके द्वारा तैयार किये गये जंगल में किया गया। उनकी याद में पर्यावरण प्रेमियों ने अंतिम संस्कार स्थल पर पौधे रोपे।

ग्राम कोडिय़ा निवासी गैंदलाल देशमुख ने कोडिय़ा में बहुत मेहनत कर खाली जगह पांच एकड़ बंजर जमीन को जंगल बनाया। उन्होंने जो जंगल बनाया वो देखने से नहीं लगता कि कोई व्यक्ति ने बनाया होगा। वर्तमान समय में एक पेड़ लगाना मुश्किल महसूस होता है वहीं उन्होंने हजारों पौधों को पाला, जिसके लिए उन्होंने तन, मन, धन लगा दिया। वे पेड़ों के लिए जीये। 

पर्यावरण मित्र भिलाई, हितवा संगवारी, सृजन शील युवा संगठन पिसे गांव के संस्था ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है जिनमें रोमशंकर यादव, ललित वर्मा, हरीश वर्मा, जनपद सदस्य देवेंद्र देशमुख, जनपद के कृषि विभाग के राकेश हिरवानी, पुरेन्द्र देशमुख, जितेंद्र निर्मलकर पूर्व अध्यक्ष धोबी समाज, राजेन्द्र वर्मा, प्रेम मढ़रिया,रूपेंद्र वर्मा, विपिन वर्मा, महेश चंद्राकर,नरेंद्र राणा, टीकाराम साहू, अजय चंद्राकर, पवन चंद्राकर, रामजी ठाकुर, कमलेश हिरवानी, जय वर्मा, सुधीर बंछोर, शिव चंद्राकर, दीपक वर्मा, सोहन चंद्राकर, गोविंद साव, नागेंद्र मरावी, राजू वर्मा, देवेंद्र तिवारी, बालूराम वर्मा, चंद्रभान ठाकुर, चुम्मन देशमुख, पूर्व पार्षद रिसाली, रिखी छत्रिय, केशव बंछोर, ज्ञान प्रकाश, बीएसएनएल के महाप्रबंधक भारत भूषण वर्मा सहित गांव वासियों ने उन्हें नमन किया है।

 


अन्य पोस्ट