दुर्ग

पूर्व पार्षद ने निगम के एमआईसी प्रभारी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठाए सवाल, कलेक्टर से शिकायत
14-Jan-2021 5:50 PM
 पूर्व पार्षद  ने निगम के एमआईसी प्रभारी के जाति प्रमाण पत्र  को लेकर उठाए सवाल,  कलेक्टर से  शिकायत

दुर्ग, 14 जनवरी। शहरी सत्ता के पीडब्ल्यूडी मंत्री अब्दुल गनी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर पूर्व पार्षद विल्सन डीसोजा ने कलेक्टर से शिकायत की है। 

विल्सन डीसोजा ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगााया कि अब्दुल गनी कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनवाया है, जबकि पार्षद चुनाव के दौरान निर्वाचन के समय अपनी जाति को सामान्य उल्लेखित किया है। विल्सन डीसोजा ने बताया कि स्कूल दाखिला पंजी में अब्दुल गनी की जाति ओबीसी नहीं है। वर्ष 1983 में शिक्षाकर्मी के पद पर ज्वाइनिंग के समय उन्होंने अपनी जाति को मुसलमान बताया है। विल्सन डीसोजा ने बताया कि अब्दुल गनी द्वारा अनुविभागीय कार्यालय में कूटरचित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर महज 14 दिनों के भीतर स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनवाया है, जो संदेहास्पद है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2009 को वार्ड 42 के तत्कालीन पार्षद संजय सिंह ने प्रमाण पत्र जारी किया था। 12 अगस्त 2009 को अस्थाई प्रमाण पत्र तहसीलदार दुर्ग द्वारा जारी किया गया। 17 अगस्त को स्थाई प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र तथा 18 अगस्त को जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी दुर्ग द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया और 19 अगस्त 2009 को अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग द्वारा स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया।
 


अन्य पोस्ट