दुर्ग

सोने का लॉकेट खींचकर फरार
14-Jan-2021 5:05 PM
सोने का लॉकेट खींचकर फरार

दुर्ग, 14 जनवरी। भारती आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत युवती से पता पूछने के बहाने मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने गले की चेन खींची, इस दौरान चेन गिर गई और लॉकेट लेकर फरार हो गए। शिकायत पर पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक राजनांदगांव निवासी मनोज मरकाम की पुत्री मानसी मरकाम भारती कॉलेज के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हैं। वह ऋषभ कालोनी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। गत 11 जनवरी की रात 10.45 बजे मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे। किसी का पता पूछने के बहाने वे मानसी के पास गाड़ी लाए, फिर वे  मानसी द्वारा गले में पहना हुआ वाहेगुरु वाला सोने का लॉकेट व चेन को खींच लिए। इस दौरान खींचने से चेन जमीन पर गिर गई और आरोपी लॉकेट लेकर ही भाग निकले। लॉकेट की कीमत 3 हजार रुपए आंकी गई है।
 


अन्य पोस्ट