दुर्ग

दुर्ग, 4 जनवरी। ग्राम खुड़मुड़ा में हुए सोनकर परिवार के 4 सदस्यों की हत्या मामले में आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। 21 दिसम्बर को हुए हत्याकांड के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई है। कई लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।
हर एंगल को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दी जा रही है। प्रापर्टी पर किसी की नजर होने को लेकर टीम विशेष रूप से बिल्डरों व जमीन दलालों पर नजर रख रही है। तंत्र-मंत्र को लेकर भी कुछ तांत्रिकों से पूछताछ की गई परन्तु कोई क्लू अब तक नहीं मिल पाया है। रविवार को सोनकर समाज के लोगों ने अमलेश्वर में कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को जल्द पकडऩे की मांग की है। 14 दिन तक आरोपी नहीं पकड़ाये जाने से समाज के लोगों में आक्रोष व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक मृतक बहू व दुलारी बाई से मिलने कौन-कौन आता था, उसके मायके वाले से उनके कैसे संबंध थे, कभी किसी बात पर विवाद हुआ था क्या, इन सब बिन्दुओं पर एक टीम जांच में लगी हुई है।