दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 29 दिसंबर । स्थानीय प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल थे जिनका स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नगर वासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सतत जागरूकता के प्रति विशेष ध्यान देते हुए हमारे द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किए गए किसी भी समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा मदद की ततपरता ने कोरोना के इस महामारी से जूझने में महती भूमिका निभाई। कोरोना के कठिन दौर में पालिका के उपाध्यक्ष के रवि कुमार की भूमिका अतुलनीय रही। इस वर्ष प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा कोरोना काल मे अपनी विशेष सेवाएं देने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में निस्वार्थ कार्य करने वाले आशीष यादव थाना प्रभारी कुम्हारी एवं समाजसेवी युवा अरुण बैद को कोरोना वारियर्स के रूप में उनके समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मनीष बंछोर ओ एस डी (मुख्यमंत्री) ने कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है कोरोना के इस कठिन दौर में उनकी भूमिका सराहनीय रही। ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने सफल आयोजन के लिए सभी पत्रकारों को बधाई दी। मनहरण यादव प्रभारी लोक निर्माण एवं उपाध्यक्ष के रवि कुमार की गरिमामई उपस्थिति ने समारोह की प्रतिष्ठा को नयी ऊंचाई प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं समस्त पत्रकार साथियों द्वारा ससम्मान भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश वाहने एवं रवीन्द्र कुमार थापा ने किया।
संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को गायक मनोज शर्मीला के हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी फि़ल्मी गीतों ने समा बांधा। कार्यक्रम के समापन की घोषणा विक्रम शाह ठाकुर ने किया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।