दुर्ग

ट्रेन की चपेट में आये युवक के कटे दोनों पैर
25-Jan-2026 8:07 PM
ट्रेन की चपेट में आये युवक के कटे दोनों पैर

दुर्ग, 25 जनवरी। शनिवार की सुबह दल्ली राजहरा ट्रेन में सवार होकर दुर्ग स्टेशन पहुंचा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए। जीआरपी पुलिस ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।  जीआरपी चौकी दुर्ग के विजय पैकरा ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 1 बजे टीचर कॉलोनी दल्ली राजहरा निवासी विजय नारायण बघेल (46 वर्ष) पिता कन्हैया लाल बघेल दल्ली राजहरा से सवार होकर दल्ली राजहरा-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन से दुर्ग आया हुआ था। जब प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन रुकने के दौरान जब वह उतरने लगा तो उसका पैर स्लिप हो गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके दोनों पैर कट गए।  जीआरपी चौकी पुलिस ने डायल 108 को फोन किया परंतु समय पर वाहन नहीं पहुंची। तब घायल को ऑटो में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस गंभीर घटना के दौरान 108 वाहन का समय पर नहीं पहुंचने एवं लापरवाही को देखते हुए स्टेशन पर लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया था। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट