दुर्ग

एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज में क्रिकेट नित्या भव्या इलेवन ने जीता फाइनल
22-Jan-2026 8:41 PM
एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज में क्रिकेट नित्या भव्या इलेवन ने जीता फाइनल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 जनवरी। एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज द्वारा आयोजित क्रिकेट महासंग्राम के महिला क्रिकेट कप का समापन हो चुका है, जिसमें नित्या भव्या 11 ने रोमांचक फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया।

बुधवार को महिला क्रिकेट कप में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए गोल्डन क्लब और बालाजी 11 के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी इलेवन ने 10 ओवरों में 72 रन बनाए। जवाब में, गोल्डन क्लब की टीम दबाव में आ गई और महज 45 रन पर आउट हो गई। इस तरह, बालाजी 11 ने यह मैच जीतकर तीसरा स्थान पक्का किया।

इसके बाद, नित्या भव्या इलेवन और नित्या इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। नित्या भव्या इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 96 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नित्या इलेवन की टीम ने संघर्ष किया, लेकिन 10 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 83 रन ही बना सकी। नित्या भव्या इलेवन ने यह फाइनल 13 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए गीता और आदिला खान (नित्या भव्या इलेवन) को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आयोजकों ने बताया कि क्रिकेट महासंग्राम में विजयी और उप-विजेता टीमों को 26 जनवरी को एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया यह आयोजन खेल प्रेमियों के लिए यादगार रहा।


अन्य पोस्ट