दुर्ग
नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं होने से निगम प्रशासन ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी। गंज पारा स्टेट बैंक के पीछे आबंटित दुकानदारों द्वारा नियमित किराया जमा नहीं करने से निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। बाजार विभाग अमला द्वारा 12 दुकानों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर निगम प्रभारी बाजार अधिकारी अभ्युदय मिश्रा, सहायक शशिकांत यादव, सहायक ईश्वर वर्मा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान बाजार विभाग एवं राजस्व विभाग टीम भी मौजूद रही।
गंजपारा स्टेट बैंक के पीछे आबंटित 12 दुकानों को लीज पर आवंटित किया गया है और प्रत्येक दुकान पर प्रतिमाह निर्धारित किराया जमा करने का प्रावधान था। बाद में किराए में वृद्धि की सूचना भेजकर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन अधिकांश दुकानदार समय पर भुगतान नहीं कर सके। नोटिस अवधि पूरी होने के बाद दुकानों का आवंटन निरस्त कर दुकानों को सील किया गया। मोहम्मद हसन खान/ मतिक खान स्टेट बैंक के पीछे 32, कु. पूजा सेन/ शिवनन्दन सेन गंजपारा 56, शंकर शर्मा/ शारदा शर्मा 57, मोहम्मद जाकिर/ मोहम्मद बशीर 66, नेहा केसरवानी/ रवि केसरवानी 71, प्रहलाद लालवानी/ गोविंद लाल 72, अय्यूब गहलोत/ सिराजुद्दीन 79, श्रीमती शीतल जांगिड़/ महेन्द्र जांगिड़ 80, मुनव्वर अली/ मुकद्दर अली 83, जाकीर हुसैन/ मुकद्दर अली 84, नागेश्वर सोनकर 89, गिरधारी देवांगन/ खोदूराम 93 बाजार विभाग के अनुसार दुकानों पर अलग-अलग बकाया है। आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा है कि भविष्य में किराया जमा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल बकाया रिकवरी करना है बल्कि अन्य दुकानदारों को समय पर किराया जमा करने के लिए सतर्क करना भी है।


