दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 20 जनवरी। एस. आर. हॉस्पिटल एंड कालेज के द्वारा आयोजित क्रिकेट के महासंग्राम में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के एक रोमांचक मुकाबले में नित्या-इलेवन ने डायमंड-इलेवन को 50 रनों के बड़े अंतर से मात देकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच की बेहतर प्रदर्शनकर्ता नित्या-इलेवन की खिलाड़ी आरती रहीं, जिन्हें उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नित्या-इलेवनकी टीम ने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट खोकर 94 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आरती ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50 रन बनाए। रानू साहू ने नाबाद 24 और विजय लक्ष्मी ने 15 रनों का योगदान दिया। डायमंड-इलेवन की ओर से गेंदबाजी में कल्पना ने 1 विकेट लिया, जबकि 1 खिलाड़ी रन आउट हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमंड-इलेवन की टीम नित्या-इलेवन की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और केवल 38 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। टीम की ओर से उपासना और लक्ष्मी ने 8-8 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में नित्या-इलेवनकी कविता ने 2 विकेट, विजय लक्ष्मी और रानू साहू ने 1-1 विकेट हासिल किया। टीम को 1 रन आउट और 1 रिटायर्ड हर्ट का भी फायदा मिला।
इस मैच में अंपायर की भूमिका तरुण और हेमंत ने निभाई। स्कोरिंग की जिम्मेदारी संदीप कोरी (ऑनलाइन) और विनोद देवघरे (ऑफलाइन) ने संभाली। इस टूर्नामेंट में कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति भी दर्ज की गई, जिसमें महापौर दुर्ग अल्का वागमारे और नीलेश अग्रवाल (सचिव) प्रमुख थे।


