दुर्ग
अफसरों-कर्मियों को सौंपी गई कार्य दायित्व
दुर्ग, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन, गृह-सी विभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा 27 जनवरी से 3 फरवरी तक विभागीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दुर्ग संभाग में यह परीक्षा भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) में आयोजित की जाएगी। संभाग आयुक्त द्वारा विभागीय परीक्षा के सुचारू रूप से सम्पादन हेतु अधिकारियों/ कर्मचारियों को परीक्षा संबंधी कार्य सौंपे गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर दुर्ग हितेश पिस्दा को परीक्षा केन्द्र एवं प्रश्न पत्र प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग दुर्ग के सहायक संचालक के.के. शुक्ला को सहायक परीक्षा केन्द्र प्रभारी, नायब तहसीलदार दुर्ग ढालसिंह बिसेन एवं नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान को वीक्षक (इन्व्हीजिलेटर), जिला कार्यालय दुर्ग के सहायक ग्रेड-3 एस. अभिषेक एवं खेलू राम पटेल को लिपकीय कार्य, जिला कार्यालय दुर्ग के भृत्य मेघनाथ साहू एवं भू-अभिलेख शाखा, जिला कार्यालय दुर्ग के भृत्य ईश्वरी साहू को उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेट तैयार करने, डाकघर जाने एवं अन्य व्यवस्था हेतु प्रभारी बनाया गया है। संभाग आयुक्त के आदेशानुसार उपायुक्त (रा.) पदुम लाल यादव के निर्देशन में समस्त अधिकारी/कर्मचारी 27 जनवरी से 03 फरवरी तक कार्य सम्पादन करेंगे।


