दुर्ग

ऋण समिति की बैठक में 3.71 करोड़ ऋण स्वीकृत
27-Dec-2025 5:38 PM
ऋण समिति की बैठक में 3.71 करोड़ ऋण स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 दिसंबर
। प्रीतपाल बेलचंदन अध्यक्ष अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की अध्यक्षता में ऋण उप समिति की बैठक सम्पन्न हुआ।  बैठक में  नरेश यदु उपाध्यक्ष, सतीष पाटले उपायुक्त सहकारिता, संदीप कुमार भोई, उप संचालक कृषि दुर्ग एवं सचिव के रूप में हृदेश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बैंक के कार्यक्षेत्र जिला दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के अंतर्गत 311 सहकारी समिति से संबंधित कृषकों का फसल ऋण के साथ-साथ गन्ना टिशू फसल ऋण केसीसी साख सीमा वर्ष 2025-26 से 2027-28 के 1 प्रकरण में 0.99 लाख, गौपालन हेतु नवीन केसीसी साख सीमा वर्ष 2025-26 के 8 प्रकरणों में 15.45 लाख, गोपाल के लिए नवीनीकरण के 5 प्रकरणों में 9.28 लाख, मत्स्य पालन हेतु नवीनीकरण केसीसी साख सीमा वर्ष 2025-26 के 1 प्रकरण में 0.93 लाख, व्यक्तिगत ऋण के 16 प्रकरणों में 70.80 लाख, गोल्डन क्रेडिट कार्ड अंतर्गत 1 प्रकरण में 5.00 लाख, स्वयं सहायता समूह अंतर्गत 7 ऋण प्रकरणों  में 9.50 लाख, अन्न भण्डारण योजनांतर्गत 2500 मि.टन गोदाम निर्माण हेतु 2 प्रकरणों में 259.98 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैंक के माध्यम से ऋण नीति अनुसार उप संचालक कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य विभाग के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कृषकों के मध्य करने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिया गया ताकि बैंक के माध्यम से इन योजनाओं में अधिकाधिक कृषक लाभान्वित हो। बैठक में सुश्री कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक एवं एस.पी.वाहने शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट