दुर्ग

केएच मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव
27-Dec-2025 3:16 PM
 केएच मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 दिसंबर। जवाहर नगर भिलाई स्थित के एच मेमोरियल स्कूल का वार्षिक उत्सव सेलेस्टा विविध आयोजनों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के एच मेमोरियल ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन केके  झा  उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सहित आए हुए अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।

के एच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने उपस्थित लोगों को स्कूल की गतिविधियों संचालन और स्कूल की शुरुआत से लेकर अब तक की जानकारी विस्तार से दी। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि के के झा ने कहा कि  के एच मेमोरियल स्कूल बच्चों के भविष्य को गढऩे को लेकर प्रतिबद्ध है। यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि के एच मेमोरियल की चौथी शाखा के एच टाइनी टाट का शुभारंभ दुर्ग के मालवीय नगर में किया गया है। उपस्थित लोगों को उद्योगपति अरविंदर सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पढ़ाई के साथ खेल और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जिसका लुत्फ लोगों द्वारा कार्यक्रम के अंत तक उठाया गया।

के एच मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर निश्चय झा सृष्टि झा ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में वे बच्चे भी उपस्थित हुए जिनके द्वारा पूर्व में के एच मेमोरियल स्कूल में शिक्षा ग्रहण की गई थी। जो आज विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। पूर्व छात्रों द्वारा उपस्थितजनों के समक्ष अपने अनुभवों को साझा किया गया।

गौरतलब है कि अपने आरंभ होने से लेकर अब तक के एच मेमोरियल स्कूल पढ़ाई और शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अव्वल रहा है। यही वजह है कि स्कूल में अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर पालकों में होड़ लगी रहती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उद्योगपति अरविंद सिंह खुराना अंकित मेहता, जेके जैन, व्यास प्रसाद शुक्ला, विवेक झा, अनिल शुक्ला, रणधीर चौधरी, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन के पीआरओ संतोष मिश्रा, प्रियेश विधि लेखवानी, सिद्धांत जैन सहित शहर के गणमान्य नागरिक और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट