दुर्ग

श्री साई बाबा मंदिर में वार्षिक महोत्सव 2 दिसंबर से
27-Nov-2025 4:37 PM
श्री साई बाबा मंदिर में वार्षिक महोत्सव 2 दिसंबर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 नवंबर।
सिविल लाइन कसारीडीह स्थित श्री साई बाबा मंदिर में 2, 3 व 4 दिसम्बर को वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा।
 49वें वार्षिक महोत्सव में रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों की प्रस्तुति के अलावा मेहंदी, ड्राइंग, रंगोली एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। महोत्सव के अंतिम दिन 4 दिसम्बर को आम भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया है। यह जानकारी सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ और सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल ने दी है।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय श्री साई महोत्सव की शुरुआत 2 दिसंबर को प्रात: 7 बजे श्री साई बाबा के महाअभिषेक एवं आरती के साथ होगी। दोपहर 12 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12.30 मंदिर में नवनिर्मित श्री साई द्वार एवं श्रीराम द्वार का अतिथि के हाथों लोकार्पण, दोपहर 12.45 बजे साई भक्तों द्वारा श्री साई  लीलामृत पठन, दोपहर 1.30 बजे श्री सत्य साई भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे मेहंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, संध्या 6.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7.30 बजे छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन पप्पू चंद्राकर सॉकरा बालोद द्वारा पप्पू गम्मतिहा की प्रस्तुति दी जाएगी।
महोत्सव के दूसरे दिन 3 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, सुबह 9.30 बजे सत्यनारायण कथा व पूजन,  दोपहर 12 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 1 बजे श्री साई भजन मंडली एवं श्री साई सत्संग महिला मानस मंडली कसारीडीह द्वारा सांई भजनों की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे रंगोली एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन, शाम 6.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद  वितरण और संध्या 7.30 बजे प्रसिद्ध भजन गायक अंकित तिवारी भिलाई द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

महोत्सव के अंतिम दिन 4 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12 बजे आरती, दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया है। इसके अलावा दोपहर 2 बजे साई सत्संग महिला मंडली कसारीडीह द्वारा श्री साई भजन की प्रस्तुति, संध्या 6.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7 बजे श्री साई बाबा की मनमोहक पालकी शोभायात्रा और रात्रि 9 बजे शेज आरती उपरांत महोत्सव का समापन होगा।


अन्य पोस्ट