दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 नवंबर। बच्चों को जबरन पीट रही पत्नी को रोकते हुए पति से कहासुनी की। इस बात पर पत्नी ने राजनांदगांव से अपने भाई बहन को भिलाई बुला लिया। बात बढ़ी तो साला-साली ने मिल कर जीजा की मां को पीट दिया। पेशे से हलवाई सूरज ने जामुल थाना पहुंच साला और साली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जामुल पुलिस ने बताया कि घटना आईडीपी आवास घासीदास नगर की है। सूरज सिंह राजपूत पेशे से हलवाई है। उसने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी आए दिन छोटे छोटे बच्चो के साथ मारपीट करती रहती है। मना करने पर अपने मायके वालो को बुलवा झगड़ा विवाद करती है।
23 नवंबर को उसने जबरन बच्चे के साथ मारपीट की। जब सूरज ने रोका तो उससे विवाद करने लगी और झगड़े की जानकारी अपने भाई-बहन को फोन पर दी। मंगलवार को दोपहर सूरज का साला लक्की सिंह राजपूत और साली पूनम सिह राजपूत दोनों राजनांदगांव से भिलाई पहुंचे और बहन को राजनांदगांव ले जाने लगे।
सूरज की मां मुन्नी राजपूत ने बहू को मायके जाने से मना किया तो लक्की और पूनम ने मुन्नी से मारपीट करते हुए जबरन बहन को साथ ले गए। मुन्नी के हाथ और माथा में चोट आई है।
लक्की और पूनम मुन्नी को जान से मारने की धमकी दे बहन को लेकर घर से गए हैं।
सूरज की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने लक्की सिंह राजपूत और पूनम सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


