दुर्ग
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 नवंबर। आरंग शादी में शामिल हो बुुधवार सुबह भिलाई लौटे गुप्ता ब्रदर्स के दो मंजिला मकान के सभी कमरों के ताले टूटे मिले और घर के भीतर आलमारी में रखा कैश और जेवरात लेकर अज्ञात चोर निकल भागे हैं। भिलाई जामुल थाना अंतर्गत लोहिया रोड कैलाश नगर की इस घटना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 331(4), 305 के तहत मामला दर्ज कर आस पास के क्षेत्र में सीसीटीवी जांच में जुट गई है। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में असंतोष देखा जा रहा है।
जामुल पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर लोहिया रोड स्थित प्लाट नंबर 28 में गुप्ता ब्रदर्स के सूने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। राहुल गुप्ता के मकान से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने का ईयर टाप्स छोटा, एक जोड़ी सोने का ईयर टाप्स बड़ा, एक जोड़ी सोने का झुमका, नौ चांदी का सिक्का, दो चांदी की चैन व कैश 40 हजार तथा उनके राजकुमार गुप्ता के कमरे की आलमारी से एक सोने की चैन, एक जोड़ी सोने का ईयर टाप्स, 4 सोने की फुल्ली, 5 जोड़ी चांदी की पायल और कैश 80 हजार रूपये चोरी हुए हैं।
ज्ञात हो कि गुप्ता ब्रदर्स की परफ्यूम एण्ड अगरबत्ती के नाम से सर्कुलर मार्केट पावर हाऊस भिलाई में दुकान है। लोहिया रोड पर इनका दो मंजिला घर है। जहां नीचे राहुल और ऊपर राजकुमार परिवार सहित रहते हैं।
गुप्ता ब्रदर्स ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर की सुबह 7 बजे वो परिवार सहित घर में ताला लगा शादी के कार्यक्रम में आरंग गए। बुधवार सुबह 10 बजे वापस आए तो देखा कि घर के मेनगेट में लगा ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। मेरे कमरे की आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और आलमारी में रखा कीमती जेवर और कैश गायब था। अज्ञात चोर घर के दरवाजे में लगे ताला को तोडक़र अंदर प्रवेश किए और आलमारी का लॉक तोडक़र सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी कर ले गए हैं। इस घटना से लोहिया रोड स्थित निजी मकानों के रहवासी दहशत में हैं। उनका कहना है कि ऐसी व्यस्त सडक़ पर चोरी की इस वारदात से असुरक्षा का भय निर्मित हो गया है।


