दुर्ग

हाईवा की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
27-Nov-2025 4:15 PM
हाईवा की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे दंपति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 नवंबर।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे पति-पत्नी को हाईवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी गिरजा बाई देवांगन का सिर हाईवा के चक्के के नीचे आकर कुचल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी भागवत प्रसाद देवांगन निवासी तुलसीपुर संगम चौक थाना कोतवाली राजनंदगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 25 नवंबर को चोवाराम देवांगन की पुत्री समृद्धि के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मोटरसाइकिल स्टार सिटी सीजी 04 सी क्यू 9163 में अपनी पत्नी गिरजा बाई देवांगन को पीछे बैठा कर राजनांदगांव से विवाह स्थल साहू पैलेस बोरीडीह पउवारा रोड जा रहा था।
सुबह लगभग 11 बजे वह पाउवारा रोड बोरीगारका मोड़ के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही हाईवा सीजी 07 बी एच 4196 के चालक ने गाड़ी को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मार दी। इससे वह और उसकी पत्नी गिर गए। पीछे बैठी उसकी पत्नी गिरजा बाई देवांगन हाईवा की चपेट में आ गई जिससे उसका सिर हाईवा के चक्के के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।


अन्य पोस्ट