दुर्ग

सीसीटीवी कैमरा चोरी व भवन के खंभे को क्षतिग्रस्त करने वाले गिरफ्तार
26-Nov-2025 11:27 PM
सीसीटीवी कैमरा चोरी व भवन के खंभे को क्षतिग्रस्त करने वाले गिरफ्तार

दुर्ग, 26 नवंबर। ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की चोरी करने वाले एवं भवन के सामने लगाए गए 14 नग खंभे को क्षतिग्रस्त करने वाले शरारती तत्वों को पकडऩे में उतई पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस ने आरोपी पियूष साहू, नीरज उर्फ पप्पू साहू, लोमेंद्र यादव उर्फ छोटू, खिलेंद्र निषाद उर्फ छोटू, तुषार यादव उर्फ तेजेश्वर, लोकेश साहू, राजेंद्र निषाद उर्फ सोनू, नरेंद्र यादव, बहुत साहू सभी निवासी ग्राम कोडिय़ा थाना उतई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी खुमान निषाद ग्राम कोडिय़ा का सरपंच है। 23 नवंबर की रात 10.30 बजे से 11.30 के बीच ग्राम कोरिया पंचायत भवन के सामने लगे एक नग हिक विजन कंपनी का सीसीटीवी कैमरा जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपए है को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए हैं। वहीं आरोपियों ने भवन के सामने लगे 14 नग लोहे के पोल जिसकी कीमत लगभग 12000 रुपए है, को बैंड कर नुकसान पहुंचा दिया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2), 324 (4) के तहत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। श्री ध्रुव ने बताया कि सभी आरोपी पंचायत भवन के पास उठते बैठते थे। लाइट बंद होने के बाद चोरी करने की योजना बनाकर पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया और वहां पर लगे पोल खंभा को भी चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन चोरी नहीं कर पाए और खंभा मुड़ गया था। चोरी के कैमरे को पंचायत भवन के पास तालाब में फेंक दिए थे। पुलिस ने कैमरे को तालाब से निकाल कर जब्त किया है।


अन्य पोस्ट