दुर्ग

गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण सडक़ निर्माण सर्वोपरि
26-Nov-2025 10:40 PM
गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण सडक़ निर्माण सर्वोपरि

महापौर व आयुक्त ने वार्ड में कार्यों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर।
नगर निगम महापौर अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल के साथ सोमवार को वार्ड 36 एवं वार्ड 53 में जारी डामरीकरण एवं बीटी रिपेयर सडक़ कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सडक़ निर्माण की गुणवत्ता और मजबूती की विस्तार से जानकारी ली। वार्ड 36 में पानी टंकी से मेन रोड तक पुलिस ग्राउंड के पास लगभग 20 लाख की लागत से हो रहे बीटी रिपेयर डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। वहीं वार्ड 53 में न्यू आदर्श नगर, ज़ोन 3 मार्ग क्रमांक 8 कात्यायनी मंदिर गेट से मुकेश दिल्लीवार के घर तक 39 लाख रुपये की लागत से सडक़ निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।
महापौर ने कार्यस्थल पर सडक़ की फिनिशिंग, डामर की मोटाई, लेवलिंग, रोलिंग एवं दोनों किनारों की संरचनात्मक मजबूती की जाँच करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अच्छी और मजबूत सडक़ें नागरिकों की सुगमता एवं सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक हैं, इसलिए गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान महापौर व आयुक्त ने सडक़ की ढलान, जॉइंटिंग, सब-बेस क्वालिटी सहित नालियों एवं जल निकासी व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस निरीक्षण में लोककर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर, पार्षद लोकेश्वरी ठाकुर, ललिता ठाकुर, कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, उप अभियंता हरि शंकर साहू, विकास दमाहे सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट