दुर्ग
भव्य कलश यात्रा व रैली रहेगा विशेष आकर्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर। दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जयंती समारोह का आयोजन 27 नवंबर को विश्राम गृह प्रतिमा स्थल गुण्डरदेही जिला बालोद में किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज युवा संगठन एवं दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित है।
कार्यक्रम संयोजक योगेश्वर कुमार देशमुख ने बताया कि विगत कई वर्षों से गुण्डरदेही में दाऊजी की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कुछ वर्षों से इसे भव्य रूप दिया जा रहा है। जिसमें दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई भिलाई द्वारा बाइक और कार रैली निकालकर दुर्ग स्थित जनपद पंचायत में दाऊ ढालसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से रैली रूप में सभी सामाजिक गण गुण्डरदेही पहुंचेगे । गुण्डरदेही विश्राम स्थल से भव्य कलश यात्रा और रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर समापन होगा, जिसका मुख्य आकर्षण राउत नाचा और झांकी होगा। जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम संपन्न होगा।
कमलेश देशमुख ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख युवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज, अति विशिष्ट अतिथि ललित चंद्राकर विधायक ग्रामीण, कुंवर सिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही, योगेंद्र बेलचंदन, अध्यक्ष केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज, मोरध्वज चंद्राकर महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज, तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, दिनेश चंद्राकर अध्यक्ष च. कू. क्ष. समाज यशवंत दिल्लीवार सलाहकार केंद्रीय दिल्लीवार कूर्मी क्षत्रिय समाज, केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज, ललित देशमुख महामंत्री केंद्रीय दिल्लीवार कूर्मी क्षत्रिय समाज, दिलीप देशमुख कोषाध्यक्ष केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज, चेमन देशमुख अध्यक्ष जिला भाजपा बालोद, प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, प्रीति देशमुख महिला अध्यक्ष केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज, हेमंत देशमुख युवा अध्यक्ष केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज, गुरुदेव वीरेंद्र देशमुख प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य। विशेष अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम चंद्राकर, प्रमोद जैन, कुबेर देशमुख, डॉ राजेंद्र हरमुख, सुरेंद्र देशमुख, प्रेमलाल पिपरिया, जगदीश देशमुख, भूपेंद्र दिल्लीवार, तेजराम देशमुख, विमल गौतम, डॉक्टर पुखराज बेलचंदन उपस्थित रहेंगे।


