दुर्ग

200 यूनिट हाफ योजना का विरोध
26-Nov-2025 10:24 PM
200 यूनिट हाफ योजना का विरोध

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ऊंट को जीरा खिलाया, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय दुर्ग के बिजली ऑफिस और कलेक्टोरेट के सामने कांग्रेसियों ने ऊंट को जीरा खिलाकर बिजली बिल हॉफ योजना को 200 यूनिट करने का विरोध किया और पूर्व में कांग्रेस की सरकार की  तरह 400 यूनिट करने की मांग की गई । प्रदर्शन में पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, दीपक दुबे, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा एवं दुर्ग ग्रामीण व शहर के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष ,जिला पंचायत, जनपद, सदस्य, पार्षद,  सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जोरदार प्रदर्शन किया ।
दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के हित में महत्वपूर्व फैसला लेते हुवे 400 यूनिट तक की बिजली खपत में हाफ बिजली बिल योजना लागू किया था लेकिन कुछ माह पूर्व ही वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लाखो उपभोक्ताओं के जेब का परवाह न करते हुए उक्त 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करते हुवे सिर्फ 100 यूनिट बिजली में ही हाफ बिजली प्रदान करने का निर्णय ले लिया गया। जिसके लिए हम कांग्रेसियों ने मिलकर इस निर्णय का विरोध करते हुए आन्दोलन भी किये थे और मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को लालटेन सौंपकर विरोध दर्ज कराया था।
पूरे प्रदेश में उक्त निर्णय के खिलाफ आन्दोलन के बाद से सरकार बैकफुट पर आई भाजपा सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना के तहत मामूली बढ़ोतरी करते हुए 100 यूनिट को बढ़ाकर 200 यूनिट किया गया है, जो प्रदेश में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है।
राकेश ठाकुर ने कहा कि हम पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट तक बिजली बिल में हाफ योजना को पुन: बहाल करने की मांग तथा भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल, स्मार्ट मीटर के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किये जा रहे लगातार शोषण को बंद किया जाए नहीं तो जब तक सरकार 400 यूनिट हॉफ भी करेगी कांग्रेस लगातार और उग्र प्रदर्शन करेगी।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा  कि बिजली बिल हॉफ योजना को बंद करना भाजपा सरकार का जनविरोधी निर्णय है, यह सरकार जनता के  प्रति संवेदनशील नहीं है पहले किसानों के हाहाकार अब आम जनता पर बिजली की अतिरिक्त भार लगातार विरोध के बाद यह सरकार कुंभकरण की नींद सोई है।
लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा जनहित के निर्णय नहीं दिए जा रहे आने वाले 2028 के चुनाव में ही अब जनता इन्हें नींद से जगाएगी और  सत्ता से हटाएगी। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा बिजली बिल हॉफ योजना बंद करना, स्मार्ट मीटर लगाना और सौर ऊर्जा का प्रचार प्रसार छत्तीसगढ़ की जनता नहीं केवल साहब के उद्योगपति मित्र अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, राज्य सरकार जंगल जमीन खदान सब अडानी को दे रही है ।
यहां की बिजली को अदानी दूसरे राज्य में 2 गुना 3 गुना में बेच रहा है और यहां की जनता को सौर ऊर्जा के लिए दबाव बना रहे है। प्रदर्शनकारियों से जिला प्रशासन की ओर से दुर्ग एसडीएम हितेश पिस्दा, बिजली विभाग के एई आलोक साहू ने सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रदर्शन में उमाकांत चंद्राकर, शिवकुमार वर्मा, राजीव गुप्ता, दानेश्वर साहू ,प्रवक्ता नासिर खोखर, ओनी महिलांग, प्रेमलता साहू, पोषण साहू, राहुल शर्मा, हरीश ठाकुर, जितेंद्र वर्मा, श्रीकांत वर्मा, लुमेश्वर पटेल, मंथिर सेन, हीरा साहू, होरीलाल साहू, प्रहलाद वर्मा, द्वारका साहु, मुकेश साहू,  सुरता सिंग, बीरेंद्र गोस्वमी , टीकम डोडे, हेमंत साहू, तारेंद्र ठाकरे, विनोद सिंह, ईश्वर साहू, सुप्रिय टेंबुलकर,सरोजनी चंद्राकर, हीरा वर्मा, उमेश साहू, गोपी निर्मलकर, महेश, दया यादव, नेतराम, यशवंत यादव, सोमू साहू, पालेश्वर ठाकुर, श्यामाचरण मनहर, हितेश निर्मलकर, विकास सापेकर, आनंद कपूर ताम्रकार, सुशील भारद्वाज, सुमित घोष, संजू धनकर, विजेंद्र भारद्वाज, आयुष शर्मा, रत्ना नारमदेव, अनूप पाटिल, बृजमोहन तिवारी, हरीश गौर, निकिता मिलिंद, एनी पीटर, राजकुमार वर्मा सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट