दुर्ग

एसआईआर को सफल लेकर मंत्री ने ली भाजपा की बैठक
23-Nov-2025 9:39 PM
एसआईआर को सफल लेकर मंत्री ने ली भाजपा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 नवंबर। दुर्ग में एसआईआर से संबंधित विषय को लेकर केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव की उपस्थिति बैठक आयोजित हुई। दुर्ग भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं पार्षदगण बैठक में शामिल हुए। बैठक में वार्डवार मतदाताओं के फ़ॉर्म की स्थिति की समीक्षा की गई।  बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षदों से उनके-अपने वार्डों में एसआईआर फ़ॉर्म भरने की प्रगति, शेष कार्य, और आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

श्री यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में एसआईआर की भूमिका की जानकारी बताये। उन्होंने बताया कि एसआईआर से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीन पर लागू करने में भी सहायता मिलेगी। केबिनेट मंत्री यादव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्डों में सक्रियता बढ़ाएँ, टीम के साथ समन्वय बनाए रखें और मतदाताओं से सतत संपर्क में रहकर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।  जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने प्रत्येक वार्ड की स्थिति का बिंदुवार मूल्यांकन कर आगे की कार्ययोजना पर मार्गदर्शन दिए।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एसआईआर फॉर्म भरते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण जानकारी दिए। फॉर्म में मोबाइल नंबर देना है लेकिन ओटीपी नहीं देवे। यह ओटीपी फ्री होती है। किसी भी पासवर्ड या निजी जानकारी साझा न करें। बैठक में उपस्थित जिला भाजपा के पदाधिकारी, दुर्ग निगम के पार्षद, छाया पार्षद, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव साझा किए और एसआईआर कार्य को और बेहतर ढंग से आगे कार्य करने मार्गदर्शन प्राप्त किये।


अन्य पोस्ट