दुर्ग

विधायक रिकेश बीजेपी राष्ट्रीय कमेटी के बुलावे पर जाएंगे दिल्ली, 26 को अध्यक्ष नड्डा के साथ भोज में होंगे शामिल
23-Nov-2025 8:12 PM
विधायक रिकेश बीजेपी राष्ट्रीय कमेटी के बुलावे पर जाएंगे दिल्ली, 26 को अध्यक्ष नड्डा के साथ भोज में होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 23 नवंबर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निमंत्रण पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन 26 नवंबर को दिल्ली रवाना होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली अप्रत्याशित विजय पर भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रभारियों के भोज कार्यक्रम में श्री सेन शामिल होंगे।?

बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक विजय से भाजपा में हर्ष की लहर है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा से प्रवेशी प्रभारी की भूमिका में थे। उनके प्रभार की अमनौर और औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशियों ने शानदार विजय दर्ज की है। चुनाव के दौरान श्री सेन की सामाजिक बैठकें और मतदाताओं से धुआंधार जनसम्पर्क ने दोनों ही विधानसभा में भाजपा के वोट बैंक में बढ़ोत्तरी के साथ युवाओं का व्यापक समर्थन भी मिला। केंद्र और एनडीए नेतृत्व से बिहार के लगातार विकास को श्री सेन ने अपनी टीम के साथ बखूबी मतदाताओं तक पहुंचाया।

श्री सेन ने कहा कि बिहार में एनडीए की शानदार जीत बीजेपी की लीडरशिप की जीत है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी की लोगों के हक में काम करने वाली नीतियों पर मुहर लगाई है। पीएम मोदी की सरकार ने देश में गरीबों के लिए घर, सभी के लिए शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज जैसे कल्याणकारी कार्य किए हैं। इसी कारण बिहार में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनी और भाजपा देश में लगातार चुनावी जीत हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि च्च्लगातार जीत की परंपरा, पीएम मोदी की गरीब-कल्याण योजनाओं के तहत देश को लोगों की तरफ से सुरक्षित करने के अभियान पर मुहर है।


अन्य पोस्ट