दुर्ग
दुर्ग, 20 नवंबर। कोतवाली थाना से कुछ ही दूर पर स्थित छोटी तीन दुकानों के ताले तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने सामानों एवं रकम की चोरी कर ली। प्रार्थियों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पास स्थित सिगरेट, गुटका एवं अन्य सामानों की दुकानों का ताला मंगलवार की रात को अज्ञात आरोपियों ने तोड़ दिया। आरोपियों द्वारा चोरी करने के तरीके से पुलिस अनुमान लगा रही है कि आरोपीगण पूरी तैयारी के साथ आए हुए थे और वह उस क्षेत्र से अच्छे से परिचित थे। अज्ञात आरोपियों ने दुकानों में रखे गुटखा, सिगरेट, चॉकलेट, बिस्किट आदि के पैकेट सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। वहीं गल्ले में रखे हुए रकम भी पार कर दिये। जब सुबह दुकानदार अपनी दुकान पहुंचे तब उन्होंने देखा कि दुकानों का ताला टूटा हुआ है, तब इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दी गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।


