दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 नवंबर। समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा हमेशा की तरह इस वर्ष भी एक प्रेरणादायी पहल नन्हे कदमों की मुस्कान अंतर्गत चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि विगत कई वर्षों से संस्था महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण, दिव्यांगजनों, वृद्धजनों की सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते आ रही है। संस्था प्रत्येक वर्ष किसी न किसी एक शासकीय विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को जूते-मोज़े (चरण पादुका) वितरित कर समाज में सेवा और संवेदनशीलता का संदेश देती आ रही है।
इसी कड़ी में इस वर्ष संजीवनी बालिका आवासीय छात्रावास, दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर, झाड़ूराम देवांगन स्कूल के बाजू दुर्ग में पहली से बारहवीं तक की बच्चियों को चरण पादुका वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नन्हे बच्चों को स्वच्छता, आत्म-सम्मान और शिक्षा की राह पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि सेवा केवल दान नहीं, यह आत्मा की तृप्ति है। जब किसी बच्चे के पैरों में हम जूते पहनाते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे हमारे अपने कदम समाज की भलाई की ओर बढ़ रहे हों। इस मौके पर संस्था के संरक्षक अंजन राय चौधरी, जिला अध्यक्ष प्रीति खरे, ज्योति श्रीवास्तव, साधना चौधरी, रूपलता साहू, शंकर सक्सेना, मोनिका साहू, अनुपम जैन,अनीता श्रीवास्तव, शैलेश वर्मा, पूजा शर्मा, मनीषा सोनी, रेखा गुप्ता, लीला, अंजू, श्वेता रोशनी, सीमा, संगीता, स्वाति, कविता, राजमुनि,नंदनी, सोनिया, मनीषा आदि उपस्थित थे।


