दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं राजनांदगांव जिला प्रभारी मूलचंद शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता और एनडीए नेतृत्व को बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को लैंडस्लाइड विक्ट्री करार देते हुए कहा कि इसका सबसे बड़ा श्रेय बिहार की लाडली बहनों (महिला मतदाताओं) को जाता है, जिन्होंने विकास के नाम पर भारी मतदान किया। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को पूरी तरह नकार दिया है और विकास के मंगलराज को चुना है।
मीडिया से बातचीत के दौरान श्री शर्मा ने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा, लालू के समय में लोग शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकते थे और व्यापारी अपनी दुकानें जल्दी बंद कर देते थे, लोग कहते थे कि रात को निकलना तो दूर की बात है, शाम को भी नहीं निकल सकते थे। श्री शर्मा ने इस जीत का श्रेय महिला मतदाताओं को देते हुए इसकी तुलना छत्तीसगढ़ के 2023 चुनाव से की. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में प्यारी बहनों ने जो इतिहास रचा, वही आज बिहार में दोहराया गया! छत्तीसगढ़ की तरह बिहार में भी बीजेपी सहित एनडीए को लॅण्डस्लाईड व्हीक्टरी मिली. मैं लाड़ली बहनों को बधाई देता हूँ, उन्होंने विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनुभव और विश्वसनीयता रंग लाई है। देश के गृहमंत्री अमित शाह की चाणक्य नीति कारगर साबित हुई है।


