दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 20 नवंबर। भगवान श्री राम के ननिहाल कहे जाने वाले पावन प्रदेश छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी जामुल में एक बेहद ही भव्य और दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शिवपुरी स्टेडियम, जामुल में 28 दिसंबर से 06 जनवरी 2026 तक चलेगा। आयोजकों का दावा है कि प्रदेशवासी इस अलौकिक दृश्य का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नौ दिवसीय इस आयोजन में कथा व्यास सनातन धर्म और संस्कृति के अद्वितीय व्याख्याकार अनंत श्री विभूषित परम पूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज होंगे, जो श्री धाम पीठाधीश्वर, श्रीराम लला सेवा सदन, देवस्थान, रामकोट अयोध्या के अधिष्ठाता हैं।
आयोजन समिति के संयोजक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि इस कथा को दिव्य और भव्य बनाने के लिए आठ हजार से अधिक आयोजक परिवार पिछले दस माह से लगातार तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यह श्रीराम कथा इतनी दिव्य और भव्य होगी कि पूरा प्रदेश इसका साक्षी बनने को उत्सुक है।
भव्य कलश यात्रा और
सनातन उत्सव मेला
कार्यक्रम की शुरुआत 28 दिसंबर 2, 20 नवंबर। को 11,111 (ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) माताओं द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों की टोली के साथ भव्य कलश यात्रा से होगी। यह कलश यात्रा सुबह 11 बजे शिवपुरी स्टेडियम जामुल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी। इसके साथ ही, एक ‘सनातन उत्सव मेला’ भी लगाया जाएगा, जिसमें 25 बड़े झूले और सैकड़ों दुकानें होंगी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेंगी।


