दुर्ग

लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार
19-Nov-2025 3:25 PM
लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से लूट के गहने खरीदने वाले अन्य दो आरोपी भी गिरफ्तार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 नवंबर। प्रार्थी महेन्द्र सोनी टेकापार बोरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर सोने चांदी के आभूषण बेचते है। 

घटना दिनांक को भी अपने भतीजे राहुल सोनी के साथ ग्राम रूहा फेरी लगाने सुबह 7 बजे गये हुए थे, जो फेरी लगाकर वापस आते समय ग्राम टेकापार खिलौरा के ग्रामीण कच्ची सडक़ पर बरगद पेड़ के नीचे तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल चालक भतीजे राहुल सोनी के आंखों में मिर्ची पावडर डालकर प्रार्थी के पास रखे काले रंग के रैग्जीन बैग जिसमें सोने चांदी के आभूषण  सोने के पत्ती डोरला बेलपत्ती मंगल सूत्र पिटवामनी बाली फुल्ली ओम लाकेट चांदी के गुब्बा पायल फैशी पायल बच्चों का पायल फेंसी सामान मोटा पायल आदि आभूषण कीमती करीबन 96000 को लूट कर फरार हो गये । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोरी में धारा 309(4), 317(4) 317 (5) बीएनएस कायम करो विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए गये टेक्नीकल साक्ष्यों तथा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम टेकापार खार टेकापार से खिलौरा रास्ते ंमे प्राथी महेन्द्र सोनी से लूटे गये आभूषण को आरोपीगण परपोड़ी क्षेत्र के कुछ लोगों को बिकी किये हैं ।

उक्त सूचना पर संदेही कपिल साहू निवासी खालेपारा परपोडी, आकाश श्रवण निवासी इंदिरा नगर परपोड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी से सोने चांदी के आभूषण को तीन साथी मिलकर लूटना बताया, जिसमें स्वयं आकाश श्रवण, कपील साहू एवं तीसरा आरोपी गणेश धनकर उर्फ चिंटू निवासी नागपुर का रहने है। घटना को आरोपियों द्वारा लूटे गये सामान को बराबर बराबर बांट लिए, साथ ही आरोपियों द्वारा बताया कि लूट में शामिल तीसरा आरोपी गणेश उर्फ चिन्टू निवासी शिवनगर पार्टी नागपुर का रहने वाला है तथा उसके पास लूटे गये सभी सामान को छत्तीसगढ में बेचने से पकड़े जाने के डर से नागपुर में बेचने के लिए देना स्वीकार किये ।

 

आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल पुलिस टीम नागपुर भेज कर  गणेश उर्फ चिन्टू को हिरासत में लेकर पूछताक्ष करने पर लूटे गये सभी सामान को राजा साहू निवासी भगत नगर नागपुर को बिक्री हेतु देना स्वीकार किया, जिस पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों से लूटी गई सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं सब्जी काटने का चाकू विधिवत जब्त किया गया है।  आरोपियों को 17 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

 आकाश श्रवण  (23 वर्ष) निवासी इंदिरा नगर थाना परपोडी़ जिला बेमेतरा, कपिल साहू  (28 वर्ष) निवासी खालेपारा परपोडी़ थाना परपोडी जिला बेमेतरा,गणेश धनकर उर्फ चिंटू (21 वर्ष) निवासी शिवनगर पार्टी नागपुर महाराष्ट्र राजा साहू (24 वर्ष) निवासी भगत नगर कलमना नागपुर महाराष्ट्र, रोहित यादव  (38 वर्ष) निवासी धौराभाठा परपोड़ी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा, रामजी लोधी  (55 वर्ष) निवासी सुराडबरी थाना छुईखदान जिला गण्डई छुईखदान शामिल है।


अन्य पोस्ट