दुर्ग

स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व आनंद मेला
18-Nov-2025 10:18 PM
स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व आनंद मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 18 नवंबर। प्रिज़्म पब्लिक स्कूल में  को इंटर-स्कूल विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मे पाटन ब्लॉक के शासकीय एवं निजी विद्यालय के लगभग 60 मॉडल एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी की शुरुआत संस्था के डायरेक्टर असीम साहू द्वारा फीता काटकर किया गया।

संस्था के चेयरमैन  रूपेश कुमार गुप्ता ने सभी प्रीतिभागियों द्वारा प्रदर्शित कला एवं विज्ञान मॉडल का जायजा लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी का आयोजन तीन श्रेणियों मे किया गया। कला श्रेणी मे शासकीय आत्मानंद विद्यालय सेलूद के छात्र मनीष जागेल प्रथम स्थान  प्राप्त किया, जिन्होंने कला के माध्यम से मानव शरीर के आंतरिक भागों को प्रभावी रूप से व्यक्त किया। द्वितीय स्थान शासकीय विद्यालय सोमनी की छात्रा अंकिता कुर्रे ने प्राप्त किया जिन्होंने आयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति प्रदर्शित की।

विज्ञान श्रेणी मे कक्षा 9वी से 12वी वर्ग मे प्रथम स्थान विद्यालय के कुशांक, खेतन, गीतेश, राहुल एवं मयंक, द्वितीय स्थान कक्षा 10वीं के तुलसी, लोमेश, टोकेश एवं अविनाश एवं तृतीय स्थान 11वीं के हिमेश, गुणवेश, शुभम एवं खुशी ने प्राप्त किया।

इसी तरह विज्ञान श्रेणी मे कक्षा 5वी से 8वी वर्ग मे प्रथम स्थान विद्यालय के 6वीं कक्षा के हिमांक एवं करण, द्वितीय स्थान कक्षा 6वी के अनीमा एवं खुशी और तृतीय स्थान 8वी के तुषार, हिमेश एवं लक्ष्य ने प्राप्त किया। प्रदर्शनी मे बतौर निर्णायक डॉ. अंजना,  सीमा कश्यप , ललित साहू  उपस्थित रहे।

स्कूल की उप प्राचार्या  स्वर्णलता पाल ने बताया कि 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों के लिए फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों के ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक चलचित्र दिखाया गया। इस दौरान नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी।

आयोजन के दूसरे दिन  विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी के साथ आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओ ने विभिन्न पारंपरिक एवं चटपटे व्यजनों से सबका दिल जीत लिया। अभिभावकों और विभिन्न शालाओ से आए शिक्षकगण ने प्रदर्शनी एवं आनंदमेला के आयोजन को भरपूर सराहा। नवीन तकनीक के प्रदर्शन एवं उनके व्यक्त करने के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिनमे वाटर लीकेज डिटेक्टिंग सिस्टम , ऑटोमैटिक रिवर क्लीनिंग सिस्टम एवं सुसाइड प्रीवेन्शन फैन शामिल है।

प्रदर्शनी में बच्चों एवं अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम भी रखे गए थे, जिनका संचालन स्कूल के छात्रों द्वारा ही किया गया। प्रदर्शनी के सफलतापूर्वक आयोजन पर संस्था की डायरेक्टर  ख्याति साहू ने आयोजन समिति को बधाई दी और इसका श्रेय बच्चों के मेहनत और उनके कौशल को देते हुए कहा कि वर्तमान नवयुग मे बच्चों को क्रियाशील बनाने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने मे ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण होते है।

प्रिज्म पब्लिक स्कूल द्वारा लगातार 5वे साल इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मे लीला देवी पब्लिक स्कूल और शासकीय विद्यालय घूघूवा विशेष रूप से शामिल रहे। प्रदर्शनी के आयोजन समिति का निर्देशन स्कूल के शिक्षक श्री प्रशांत साहू एवं योगप्रज्ञा साहू ने किया।


अन्य पोस्ट