दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 नवंबर। कलेक्टर जनदर्शन में जन सामान्य की ओर से कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें एक नेत्रहीन युवक ने भी कलेक्टोरेट पहुंचकर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत जर्जर मकान को बनाने ऋण देने गुहार लगाई। बजरंग नगर, नया पारा दुर्ग निवासी आवेदक लोकेश्वर निषाद नेत्रहीन है तथा बजरंग नगर, नयापारा रोड, वार्ड 34 दुर्ग में स्थित उनका मकान काफी पुराना व जर्जर स्थिति में है, जिसमें निर्माण कार्य कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें ऋण प्रदान की जाए। इसी प्रकार सांसद ने भी एक आवेदन जनदर्शन में सौंपा इसमें उन्होंने मेहनतकश आवास अधिकार संघ, हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई का आवेदन प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि विगत कई वर्षों से निवासरत् हॉस्पिटल सेक्टर रहवासियों के बेदखली को रोकने और उनके संवैधानिक आश्रय के अधिकार की रक्षा करने तथा तत्काल पुनर्वास हेतु व्यवस्था किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। उन्होंने मामले सहानुभूतिपूर्वक त्वरित कार्यवाही करने कहा है।
इसी प्रकार ग्राम पाउवारा निवासी पोखराज हिरवानी, तिलोचन साहू, तामेश्वर, रोहित, बलराम साहू ने बताया कि प.ह.नं. 55 रा.नि. मण्डल उतई तह व जिला दुर्ग में स्थित भूमि ख.नं. 1024, 1023, 1035 जो कि राजस्व अभिलेख में शासकीय घास भूमि में दर्ज है। उक्त घास जमीन को ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में शामिल कर लिया गया है तथा नाला को भी अपने खेत में शामिल कर लिया गया है। साथ ही नाला के कुछ हिस्से को छोटे नाली के रूप में कर दिया गया है। जिसमें ग्रामवासियों को आने जाने में असुविधा हो रही है तथा खेतों में नाली से सिंचाई करने में कृषकगण को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शासकीय घास जमीन में किए गए अतिक्रमण को हटाये जाने मांग की है। इसी प्रकार अतिक्रमण, आवास एवं राजस्व संबंधित और भी अनेक आवेदन प्राप्त हुए हैं।


