दुर्ग
के9 नक्सल सेंटिनल की उपाधि पाकर बढ़ाया देश का गौरव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 नवंबर। 8 नवम्बर को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रईय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर द्वारा हैदराबाद में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्टीय के9 ब्रेवरी अवॉर्ड 2025 समारोह में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा विभिन्न राज्य पुलिस संगठनों के सर्वश्रेष्ठ श्वानों को सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में सुरक्षा अभियानों में श्वानों द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका को सराहना एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करना था।
सामरिक मुख्यालय, बीएसएफ (स्पेशल-ऑप्स) छत्तीसगढ़ को इस वर्ष 02 उत्कृष्ट श्वानों के साथ बीएसएफ का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ। टीम का नेतृत्व डॉ. राम मेहर सिंह, उप समादेष्टा (वेटनरी), क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ, दुर्ग द्वारा किया गया। दल में 40वीं बटालियन बीएसएफ के श्वान बाबू (बेल्जियन शेफर्ड/मेल) और हैंडलर ब्रिंदाबन तमुली, विकाश विश्वास तथा 181वीं बटालियन बीएसएफ की ओर से श्वान बबीता (स्वदेशी रामपुर हाउंड/फीमेल) एवं हैंडलर तपन दास, अमरिक सिंह शामिल थे। श्वान बाबू ने विस्फोटक खोज श्रेणी में और श्वान बबीता ने ट्रैकर श्वान श्रेणी में बीएसएफ का प्रतिनिधित्व किया।
उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन एन0एस0जी, एस0एस0बी, तेलंगाना पुलिस, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के सर्वश्रेष्ठ श्वानो के साथ किया गया, जिसमें श्वान बाबू ने अपनी उत्कृष्ट सटीकता और पेशेवर क्षमता से सभी को प्रभावित किया।


