दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 नवंबर। चार सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे सहकारी समिति कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
कडक़ड़ाती ठंड के बीच भी कर्मचारियों ने शर्ट उतारकर लगभग चार घंटे तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनके महत्वपूर्ण और लंबित मांगों को लेकर टालमटोल रवैया अपना रही है, जिसके चलते उन्हें मजबूरन इस तरह के कठोर कदम उठाने पड़ रहे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी चार सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और आगे और उग्र रणनीतियों पर भी विचार कर सकते हैं।
अर्धनग्न प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह उनके धैर्य की परीक्षा न ले। प्रदर्शन में मौजूद नेताओं ने कहा कि यह कदम सरकार को जगाने के लिए है, ताकि वह कर्मचारियों की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करे। कर्मचारियों ने साफ कहा कि यदि सरकार जल्द सकारात्मक पहल नहीं करती, तो आंदोलन का दायरा और बड़ा किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेशभर की विभिन्न सहकारी समितियों के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं, जिससे कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन प्रदर्शन ने प्रशासनिक हलकों में हलचल जरूर पैदा कर दी है। कर्मचारी अपनी मांगों पर जल्द निर्णय की उम्मीद लगाए हुए हैं।
आज के इस प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष जागेश्वर साहू, गजेंद्र देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष आरिफ खान, किसुन देवांगन जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, राकेश वर्मा, जगनाथ साहू अध्यक्ष बेमेतरा दिगंबर सिंह राजपूत, ईश्वर श्रीवास महासचिव, लोमस साहू, तिलक साहू, बहादुर पिपरिया सहित बड़ी संख्या में सहकारी समिति कर्मचारी शामिल रहे।


