दुर्ग

सीसी रोड का मंत्री ने किया भूमिपूजन
17-Nov-2025 8:06 PM
सीसी रोड का मंत्री ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 नवंबर।
दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को बेहतर बनाने नागरिकों की मांग पर सीमेंटीकरण सडक़ बनाने शासन से स्वीकृत कार्यों को केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने निगम के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ भूमिपूजन किए। वृहद स्तर पर भूमिपूजन होने पर दुर्ग की जनता ने मंत्री गजेन्द्र का अभिनन्दन कर विकास कार्य के लिए किए वादा पूरा करने पर आभार जताये। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों की और भी मांग पर मंत्री श्री यादव ने घोषणा भी की।
उन्होंन बताया कि  दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 51- 52 बोरसी, 53 - 54 पोटिया व 55 पुलगांव में 1 करोड़ 73 लाख की लागत से 9 स्थानों पर सीसी रोड बनाया जाएगा जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो। मंत्री श्री यादव ने कहा कि जनता से किए वादों को पूरा करना ही भाजपा का मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्ग में विकास कार्यों को नई गति मिल रही हैं।
100 से अधिक स्थान पर सीमेंटीकरण सडक़, 1000 हजार अधिक नये बिजली पोल का विस्तार, स्कूलों का संधारण सहित दुर्ग का सर्वांगीण विकास करने निरंतर विकास कार्यों की नींव रखी जा रही है।
इस अवसर पर महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, गुलशन साहू, साजन जोसफ, श्रीमती हीरोंदी चंदानिया, सविता साहू, पार्षद अश्वनी निषाद, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन,लोकेश्वरी ठाकुर, विनायक नातू, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, महेन्द्र लोढ़ा, लक्ष्मीकांत दुबे, पोषण साहू एवं नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट