दुर्ग
समाजसेवी विजय- कैलाश बरमेचा के योगदान पर जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 नवंबर। विश्व सैक्सोफोन दिवस (6 नवम्बर) के अवसर पर कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या में देर रात तक सुरों का जादू बिखरा।
मध्यभारत के इस बेहतरीन म्यूजिकल इवेंट में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव ने अपनी सुरीली, मधुर और दिल को स्पर्श करने वाली प्रस्तुति से पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूर्वा के अद्भुत प्रदर्शन से प्रभावित होकर भिलाई-दुर्ग के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं समाजसेवी विजय अग्रवाल ने मंच पर ही 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। अपने वचनों पर अमल करते हुए उन्होंने पूर्वा श्रीवास्तव को 50 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की।
इस पल को और भी भावनात्मक बनाते हुए उपस्थित जनों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच पूर्वा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के आयोजक, समाजसेवी एवं मंच के प्रधान संरक्षक कैलाश जैन बरमेचा ने भी छत्तीसगढ़ के विख्यात सैक्सोफ़ोनिस्ट अनिल केमें को 11,000 रुपये एवं नागपुर के प्रतिभावान गायक शकील भाई को 5,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की। कलाकारों ने इस सम्मान को अमूल्य प्रेरणा बताते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।


