दुर्ग

त्रुटिरहित मतदाता सूची डिजिटाइजेशन के लिए विशेष निर्देश
16-Nov-2025 8:43 PM
त्रुटिरहित मतदाता सूची डिजिटाइजेशन के लिए विशेष निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय एवं अपर कलेक्टर सह निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी योगिता देवांगन न नगर निगम भिलाई के सभागार कक्ष में एक विशेष बैठक आयोजित की। इस महत्वपूर्ण बैठक में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एलओ. (बूथ लेवल ऑफिसर) सुपरवाइजऱ उपस्थित रहे।

बैठक में, अधिकारियों ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण और डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की और सुपरवाइजऱों को अत्यावश्यक निर्देश दिए।
 सभी बी.एल.ओ. सुपरवाइजऱ यह सुनिश्चित करें कि गन्ना पत्रक भरने का कार्य तत्काल और त्रुटिरहित ढंग से पूरा किया जाए। गन्ना पत्रक में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए।

भरे हुए गन्ना पत्रकों को ऑपरेटरों के सहयोग से शीघ्रता के साथ डिजिटलाइज़्ड (कंप्यूटरीकृत) कराया जाए, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी योगिता देवांगन ने ज़ोर देकर कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी, और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है, और इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सुपरवाइजऱों को निर्देशित किया गया है कि वे दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य को पूरा करें।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अपील है कि सभी अपना गणना पत्रक मांगे गए दस्तावेज सहित बी एल ओ के पास जल्द से जल्द जमा करें जिससे मतदाता सूची से नाम न कटे।
बैठक के दौरान एस डी एम हितेश  पिस्दा, तहसीलदार डीगेश्वर साहू, जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट