दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 15 नवंबर। टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्रा स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी-5 का फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल को हराकर विजेता बना।
इस सफल आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के 32 स्कूलों ने हिस्सा लिया। 500 खिलाडिय़ों ने इस बड़ी प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाते हुए प्रतियोगिता में 54 मैच खेले गए और सभी मैचों के सीधा प्रसारण भी किया गया। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता है।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कृष्णा पब्लिक स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवांश ने शानदार 87 रन बनाये एवं यशराज सिंग ने 53 रनों की पारी खेली। गुरुनानक पब्लिक स्कूल रायपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक जोशी ने 4 विकेट लिए। जवाब में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुनानक पब्लिक स्कूल की टीम 13 ओवर में 91 रन ही बना पाई। गुरुनानक पब्लिक स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में आदित्य यादव ने 21 रनों की पारी खेली। कृष्णा पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी में यशराज सिंग ने 5 विकेट लिए। इस तरह कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम ने यह मैच 117 रनों से जीतकर प्रतियोगिता का खि़ताब अपने नाम किया!
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच यशराज रहे। प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन देवांश पाटिल, बेस्ट बॉलर यशराज बेस्ट फील्डर यशराज, बेस्ट विकेट कीपर दिव्यांशु बने।
मैन ऑफ़ द सीरीज़ दक्ष कुमार पारख रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा थे। अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा प्रदेश मंत्री भाजपा ने किया विशेष अतिथि के रूप में मीना वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुम्हारी, ज्ञानेश शर्मा पूर्व योग आयोग अध्यक्ष, राकेश पाण्डे वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रशांत श्रीवास्तव पूर्व खेल एवं युवा आयोग सदस्य थे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के संचालक और एनआईएस क्रिकेट कोच डॉ.शबाब कुरैशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं सभी स्कूलों,खिलाडिय़ों,कोचों,अभिभावकों और हमारी पूरी आयोजन टीम का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।
इस टूर्नामेंट को शानदार सफलता दिलाई। इस सीजन में हमने कई नए प्रतिभावान खिलाडिय़ों को उभरते हुए देखा है। यह हमारे राज्य के लिए,और खासकर आने वाली क्रिकेट की पीढ़ी के लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत है। हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ के हर स्कूल में, हर बच्चे को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ और बेहतर अवसर मिलें। मैं उन सभी बच्चों को बधाई देता हूँ जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। आपकी मेहनत और जज़्बे ने इस सीजन को यादगार बनाया है।


