दुर्ग
दुर्ग, 15 नवंबर। दरवाजे के बाहर लगी कुंडी को खोलकर अज्ञात आरोपी घर में घुसा और घर में रखे सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ठेका मजदूरी का काम करती है और वह शिवाजी नगर चंद्रमा चौक खुर्सीपार निवासी है। गुरुवार की सुबह वह अपने घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर फ्रेश होने के लिए बाहर गई हुई थी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आई तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था और घर में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने पेटी में रखे सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी के पायल की चोरी कर ली।
इसी तरह अज्ञात आरोपी ने दुकान का ताला तोडक़र रकम व सामानों की चोरी कर ली है। प्रार्थी दिलीप कुमार की शिकायत पर जामुल पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की चाय नाश्ता की दुकान है। अज्ञात आरोपी ने दुकान का ताला तोडक़र सिगरेट, गुटखा एवं गल्ले में रखे 1500 रुपए की चोरी कर लिया है।


