दुर्ग

अधेड़ ऑनलाइन ठगी का शिकार
15-Nov-2025 5:39 PM
अधेड़ ऑनलाइन ठगी का शिकार

दुर्ग, 15 नवंबर।  शेयर ट्रेडिंग के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाला अधेड़ ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर नेवई पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस ने बताया की प्रार्थी श्यामलाल भार्गव (56 वर्ष) निवासी जे पॉकेट मरोदा सेक्टर भिलाई निवासी है। 13 नवंबर को श्याम लाल अपने घर में था। उसने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए शेर खान एप्लीकेशन डाउनलोड किया था। केवाईसी करने के दौरान उसे समस्या आ रही थी, इस कारण उसने गूगल से शेर खान का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। श्यामलाल ने उक्त नंबर पर बात किया और मोबाइल धारक के झांसे में आकर केवाईसी कंपलीट करने के लिए स्क्रीनशॉट कर दिया। कुछ ही देर में श्यामलाल के एसबीआई बैंक शाखा मार्केट सेक्टर 4 के खाते से 47,537 रुपए कट गए। घबराकर जब श्यामलाल ने उस नंबर पर दुबारा संपर्क किया तो नंबर बंद बता रहा था। ऑनलाइन ठगी का अहसास होते ही उसने नेवई थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

 


अन्य पोस्ट