दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 15 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को सांसद यूनिटी मार्च (एकता पदयात्रा) का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, छात्र एवं युवा शामिल हुए।
पदयात्रा का आरंभ दोपहर 12 बजे कैंप मंडल स्थित तीन दर्शन मंदिर में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद यात्रा तीन दर्शन मंदिर से नेहरू चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक होते हुए आगे बढ़ी।
मार्गभर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा, फूलमालाओं तथा फल एवं चॉकलेट वितरण कर रैली का स्वागत किया। यूनिटी मार्च जलेबी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, सीतला मंदिर कॉम्प्लेक्स, नंदनी रोड, सोनिया गांधी नगर, एमपीआर रोड, जीई रोड, सुपेला, कोहका, पावर हाउस, खुर्सीपार, आहिवारा, डबरा पार, भिलाई-3, चरौदा और मुरमुंदा सहित विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता रहा।
पदयात्रा में पार्षद पीयूष मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधियों तथा समाज के नागरिकों ने स्वागत किया।
शंकराचार्य कॉलेज, रुंगटा एवं एम.जे.आई.टी.आई. के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने तख्तियों, राष्ट्रीय ध्वज और ‘यूनिटी मार्च - सरदार पटेल’ लिखी टी-शर्ट पहनकर राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा-मेरे लोकसभा क्षेत्र में आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा में बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। भारत आज एकजुटता और शक्ति के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसका श्रेय सरदार पटेल की दूरदृष्टि को जाता है। यदि हम एक साथ रहें, तो भारत को विश्वशिखर तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के अखंड राष्ट्र के निर्माता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित यूनिटी मार्च के उद्देश्य—युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और आत्मनिर्भरता—को महत्वपूर्ण बताया।
वक्ताओं के अनुसार भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश का युवा राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत नितिन शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम देवांगन, रिकेश सेन, डोमनलाल कोर्सेवाडा, सरस्वती बंजारे, बिजेंद्र सिंह, मनीष अग्रवाल, स्वीटी कौशिक, अमित मिश्रा सहित भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


