दुर्ग
सांसद खेल महोत्सव में विजयी खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 नवंबर। खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरई में आयोजित सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता के प्रथम दिन में शामिल हुए। इस दौरान दौड़, बॉलीबॉल,एवं खो-खो खेल का आनंद लिया साथ ही विजयी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किए।
इन खिलाडिय़ों को किया पुरुस्कृत-खेल गेड़ी दौड़ प्रथम तुषार यादव, द्वितीय हेम शंकर यादव, खुर्सी दौड़, प्रथम गुंजन साहू, द्वितीय नंदनी साहू, प्रथम सोनाली साहू, द्वितीय खुशबू साहू, फुगड़ी प्रथम कृतिका, द्वितीय खेमलता विश्वकर्मा, फ़ुगड़ी चंचल, द्वितीय जानवी, कबड्डी बालिका वर्ग प्रथम खोपली, द्वितीय रिसाली, प्रथम उतई, द्वितीय रिसाली, खो खो बालिका वर्ग प्रथम खोपली, द्वितीय उतई, बालक वर्ग प्रथम पुरई, द्वितीय रिसाली निगम, दौड़ बालक प्रथम प्रवीण देवांगन, ओमकार मांडवी बालक करण विश्वकर्मा, लक्की साहू, दौड़ बालक प्रथम सोनल निर्मलकर, द्वितीय शुभम मिश्रा, बालक वर्ग दौड़ 100 मीटर ललित साहू, द्वितीय दिव्या यादव, तृतीय दिव्या कुमारी पटेल, 400 मीटर दौड़ प्रथम ट्विंकल पटेल, द्वितीय जागृति साहू, तुमेश्वरी साहू तेजेश्वरी साहू।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा जिंदगी एक खेल की तरह है और हमें खेल खेलना चाहिए। खेल के एक नहीं अनेक फायदे होते हैं। खेल में हार-जीत लगी रहती है। एक बार जीत से कोई सिकंदर नहीं बन जाता एवं एक बार हार से फकीर नहीं बन जाते है। हार और जीत सोच पर भी निर्भर करती है, मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है। हमारी सरकार खेल एवं खिलाडिय़ों के विकास के लिए प्रतिबध्द है। जब से हमने खेलों के विकास करते हुए खिलाडिय़ों के सम्मान में सन 2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के खेल अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही सरकार ने युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ खेल युवा रत्न पुरस्कार देने की घोषणा किए है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सीईओ रूपेश कुमार पांडे,भाजपा उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर,महामंत्री चंदू देवांगन एवं प्रवीण यदु, पुरई सरपंच डोमार सिंह साहू, खोपली सरपंच श्रीमती मंजू वर्मा, हानोदा सरपंच श्री किशोर साहू, सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत एवं फत्ते लाल वर्मा,सांसद प्रतिनिधि छबि लाल साहू, पंचगण कुमार साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, अनिल देशलहरे, श्रीमती अंजू कोसे,उमरपोटी सरपंच विजेंद्र साहू, गिरेश शर्मा, पीटीआईगण,तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


