दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 नवंबर। ओडिशा के कटक शहर में स्थित श्रीश्री रविशंकर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह विगत दोनों गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के इंटीरियर डिजाइन कोर्स में छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के ग्राम कोलिहापुरी की कु. विश्वेशा हरमुख ने स्वर्ण पदक हासिल कर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। साथ ही रजत पदक भी छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से कु.श्रेया मित्तल ने हासिल किया। वही कांस्य पदक भुवनेश्वर की सुनयना पुजारी ने प्राप्त किया।
विश्वेशा हरमुख ने अपने विषय में पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है। वे केशव बंटी हरमुख की सुपुत्री है। सभी छात्रों को सुप्रीति दास, रुपाली शाह, बिभूप्रकास शाह, देबाशीष दास जैसे अनेक शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सभी सफल छात्रों को पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा, जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य झमित गायकवाड़, महापौर रिसाली शशि सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख, जनपद के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन, उतई के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, सहकारिता कांग्रेस के अध्यक्ष रिवेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर, लक्ष्मी साहू, दिवाकर गायकवाड़, पिलेश्वर साहू, रूपेश देशमुख, नंदकुमार साहू, कृष्णा देवांगन दिल्लीवार कुर्मी समाज के अध्यक्ष योगेंद्र बेलचंदन, महामंत्री ललित देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीप देशमुख, सलाहकार यशवंत दिल्लीवार, संरक्षक चंद्रिका देशमुख, कलिशरण देशमुख, युवा अध्यक्ष हेमंत देशमुख, महिला अध्यक्ष प्रीति देशमुख ने बधाई प्रेषिक की है।


