दुर्ग

बुजुर्ग के सोने की चेन छीनकर भागा बदमाश
13-Nov-2025 8:43 PM
बुजुर्ग के सोने की चेन छीनकर भागा बदमाश

दुर्ग, 13 नवंबर।  कुम्हारी थाना अंतर्गत बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह महिला घर से बाहर पानी भर रही थी। इस बीच स्कूटी सवार बदमाश उसके पास आया तो झूमा-झपटी करके गले में पहनी सोने की चेन लूटकर भाग गया।
शिकायत पर पुलिस ने धारा 304(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। वार्ड 15 कुम्हारी निवासी शांतिलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह अनाज का व्यापार करता है।
 बुधवार सुबह मैं अपने घर पर था। उसकी मां धापू देवी घर के सामने हैंडपंप से पानी भर रही थी। सुबह करीब 8.15 बजे एनएच 53 रोड से अज्ञात स्कूटी चालक गली में मां को देखकर उसके पास पहुंचा और परिक्रमा करते हुए अपनी स्कुटी को थोडी दूर मे खडी कर पैदल मेरी मां के पास आकर मेरी मां के गले मे पहने चैन को खींचने की कोशिश करने लगा जिससे मेरी मां जमीन मे नीचे गिर गयी और मां के गले मे पहने सोने की चैन को गले से झपटकर खींचकर निकाल लिया और हाईवे ब्रिज की तरफ अपनी कत्था लाल रंग की स्कूटी से भाग गया। गिरने से मेरी मां को बाये हाथ के कोहनी मे चोंट और चैन खिंचने से गले मे खरोच के निशान आये है। घटना को पडोस मे घरेलू काम करने वाली महिला ललिता साहू देखी है, मेरी मां वापस घर मे आकर मुझे घटना के बारे मे बतायी तब हम लोग मै और मेरी बेटी बाहर आकर देखे जहां पर एक जोड जेंट्स चप्पल पडा हुआ था।


अन्य पोस्ट