दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 नवंबर। थाना पुलगांव में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें 85 लाख रुपए का गबन उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ईसाफ स्माल फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग में 240 ग्राहकों को लोन के रूप में 85 लाख रुपए की राशि दी गई थी, जो बैंक के कर्मचारियों द्वारा ही गबन कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मोहित देशमुख क्षेत्रीय प्रबंधक, ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक शाखा दुर्ग द्वारा थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हिरन बाई साहू, ग्राम चन्द्रखुरी सहित अन्य 239 ग्राहकों से ईसाफ बैंक से लोन के रूप में सम्पूर्ण धनराशि लगभग 85 लाख रुपए ली गई थी, लेकिन वो रकम ईसाफ बैंक में जमा नहीं की गई। ऋण लेने वाले ग्राहकों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि वे रकम जमा कर चुके हैं। बैंक के रकम को संग्रह कर्मचारियों ने स्वयं के निजी उपयोग में कर लिया है।
आरोपियों ने 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के मध्य कुल 84,98,940 रूपये खर्च कर गबन कर लिया गया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने थारा 420, 409, 120-बी के तहत अपराध दर्ज किया है।
आरोपीगण बैंक में संग्रह कर्मचारी के रूप में काम करते थे। बैंक द्वारा 240 ग्राहकों को दी गई लोन की राशि को आरोपी गण टीका राम पाटले, आकाश नायक, अंकिता पासवान, आर्य गोस्वामी, रेशमा वर्मा, ओमप्रकाश कोसरे एवं अन्य चार लोगों सहित कुल राशि लगभग 85 लाख रुपए ग्राहकों से एकत्रित कर बैंक में जमा नहीं कर धोखाधड़ी की गई है। प्रकरण के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ में राशि गबन करना स्वीकार किए हैं। आरोपियों द्वारा फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग से लोन दिए गए राशि को संग्रह कर बैंक में जमा करने का कार्य करते थे। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।


