दुर्ग

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने की प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति
09-Nov-2025 9:42 PM
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने की प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति

दुर्ग, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई, जिसमें दुर्ग के राहुल गोस्वामी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नियुक्ति पर राहुल गोस्वामी ने प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया, प्रदेश अध्यक्ष  आकाश शर्मा, तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूर्ण रूप से खरे उतरने का प्रयास करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता के रूप में वे अपने कर्तव्यों का सच्ची निष्ठा से निर्वहन करते हुए जनता के हर मुद्दे को तथ्यों के साथ उठाने और कांग्रेस की आवाज को और अधिक मज़बूती प्रदान करने के लिए सतत कार्य करेंगे।


अन्य पोस्ट