दुर्ग
दुर्ग, 8 नवंबर। नशे के विरुद्ध चलाई जा रहे अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत पद्मनाभपुर पुलिस को सफलता मिली है। नशीली दवाई बेचने वाले आरोपी को ओडिशा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर को शिक्षक नगर दुर्ग निवासी साहिल कुमार यादव एवं केलाबाड़ी दुर्ग निवासी फैजान अहमद को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां का अवैध बिक्री करते हुए मानव भवन के पीछे पकड़ा गया था।
आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाजब्त की गई थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उक्त नशीली टेबलेट कैप्सूल को आरोपी अमजद खान निवासी ओडिशा से खरीदते थे। पुलिस ने आरोपी अमजद खान निवासी कांटा भाजी ओडिशा को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम भेजा था। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुर्ग आकर नशीली टेबलेट कैप्सूल बेचना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


