दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 नवंबर। खेरधा जामुल निवासी बीएसपी ठेका मजदूर कल शाम बाइक की ठोकर से घायल हो गया है। छावनी पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
छावनी पुलिस ने बताया कि घायल संजय टंडन बीएसपी भिलाई में ठेकेदारी में सफाई का काम करता है। वह कल अपनी सायकल से काम करने सेक्टर-1 भिलाई आया था। वहां से वापस अपने घर ग्राम खेरधा जा रहा था, तभी शाम करीब 5.30 बजे बाइक शो रूम के पास पावर हाउस में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीवी 1924 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सामने से जोरदार ठोकर मार दी। एक्सीडेंट से संजय सायकल सहित नीचे गिर गया। उसके पैर के अंगूठे और हाथ के उंगली में चोट आई है और सायकल क्षतिग्रस्त हो गई।
आरोपी बाईक चालक के खिलाफ मोटर व्हिकल्स एक्ट की धारा 184, बीएनएस की धारा 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।


