दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 नवंबर। अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी के पिता के साथ खेत में मारपीट करते हुए दवाई छिडक़ने की मशीन, मोबाइल एवं नगदी 5000 रुपए की लूट की और वहां से भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 309 (6) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रजत कुमार कोहका भिलाई निवासी है। वहीं उसके पिता ग्राम करंजा भिलाई ढौर रोड में खेती का काम देखते हैं। 25 अक्टूबर की शाम को उसके पिता हरिशंकर प्रसाद अपने नौकर अभिषेक के साथ खेती की देखरेख करने के लिए गए हुए थे। शाम 7.30 बजे दो लोग बाइक से खेत में आए और कुछ बात करने के लिए मोबाइल फोन मांगे। इस पर प्रार्थी के पिता ने अपना मोबाइल दे दिया। बात करने के बाद फोन वापस मांगा तो दोनों लडक़े गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किए।
मारपीट करने के बाद दोनों आरोपी खेत में दवाई छिडक़ने की मशीन, मोबाइल तथा पास में रखे 5000 रुपए को लूट लिया और उसके बाद वे लोग भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर प्रार्थी रजत कुमार तुरंत पिता को शंकराचार्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद प्रार्थी ने जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।


