दुर्ग
भिलाई नगर, 5 नवंबर। भिलाई स्टील प्लांट के भीतर जुलाई महीने में घटी दुर्घटना में सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है। घटना के तीन महीने बाद दोनों पैर से झुलसे श्रमिक की रिपोर्ट पर भिलाई भट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दुर्ग पुलिस ने इस मामले में बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए) और 287 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ठेका श्रमिक लुकेश पाटिल (39 वर्ष) की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। लुकेश पिछले एक वर्ष से भिलाई स्टील प्लांट के उत्कल प्रोजेक्?ट प्राईवेट लिमिटेड में ठेकेदारी में कार्य करता है। उसे बीएसपी मैकेनिकल विभाग वन टाप बैटरी नंबर 5-6 में मैकेनिकल कार्य की जिम्मेदारी मिली थी। 25 जुलाई को प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मैकेनिकल विभाग में काम के दौरान सुपरवाईजर के द्वारा बैटरी नंबर 5-6 एमसीआर के उपर गैस पाइप लाईन के ज्वाइंट का डमी हटाने के लिए लुकेश को बोला गया था। वह जैक लगा कर डमी के पाईप में गेप बना रहा था तभी सुबह करीब 8:30 बजे सुपरवाइजर द्वारा गैस पाईप में लगे डमी को उपर उठवाने से लुकेश जिस गैलरी में खडा था उस पर गर्म एवं ज्वलनशील पदार्थ गिरा। इस हादसे से लुकेश के दोनो पैर घुटने के नीचे तक झुलस गए। उसे इलाज के लिए एमएमपी-1 ले गए। वहां से सेक्टर-9 अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में बीएसपी प्रबंधन एवं ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। ठेका श्रमिक लुकेश ने इलाज करवाने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


