दुर्ग

प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष
05-Nov-2025 7:50 PM
प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष

17 गांवों के किसान थे मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 नवंबर। ग्राम कोडिय़ा में रेलवे परियोजना प्रभावित किसान संघर्ष समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें खरसिया, परमलकसा नया रायपुर रेलवे परियोजना से प्रभावित 17 गाँवों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

इन रेलवे परियोजना प्रभावित किसानों के बीच दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी पहुंचे। इसका मुख्य उद्देश्य उन 15 किसानों के समर्थन में एकजुटता दिखाना था, जिन पर शांतिपूर्ण ज्ञापन देने के बावजूद एफआईआर दर्ज की गई है। किसानों ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया और कहा कि वे सभी अपने किसान भाइयों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। इस अवसर पर राकेश ठाकुर ने भी किसानों के बीच पहुंचकर स्पष्ट कहा कि वे हर स्तर पर किसानों के साथ खड़े हैं और इस विषय को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से बात रखेंगे।

सभा में किसानों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में मुआवजा निर्धारण हेक्टेयर के आधार पर किया जाना छोटे जोत वाले किसानों के लिए अन्यायपूर्ण है। पहले की तरह प्रति वर्गमीटर या प्रति टुकड़ा आधारित मुआवजा तय किया जाना चाहिए ताकि सभी किसानों को न्याय मिले किसानों मांग की है कि भूमि का उचित मुआवजा मिले और छोटे जमीन के टुकड़ों का भी पहले जैसे दर पर ही मूल्यांकन किया जाए, उसमें कोई परिवर्तन न हो।

बैठक का समापन इस आश्वासन के साथ हुआ कि संघर्ष समिति अपनी मांगों को शासन और संबंधित विभागों तक शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचाएगी तथा किसानों के हक की लड़ाई को एकजुटता से आगे बढ़ाएगी।

बैठक में प्रमुख रुप से राकेश हिरवानी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, किसान नेता ढालेश साहू, अमित साहू, देवेन्द्र राजपूत, राजेश साहू, उमेश साहू, द्वारिका साहू, मलेश निषाद, दुर्गेश ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, इंद्रजीत साहू, रोशन साहू, ज्ञानदास टंडन, टीकम लाल यादव, मोहन लाल साहू, पंकज देशमुख, धर्मेंद्र देशमुख, अवध राम साहू, अजीत सिंह, सुरेश कुमार, प्रदीप देशमुख, प्रेमलाल देशमुख, अजय सिन्हा सहिन सैकड़ों किसान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट