दुर्ग

दुर्घटना का असर, देरी से चली ट्रेनें यात्री हुए परेशान
05-Nov-2025 7:47 PM
दुर्घटना का असर, देरी से चली ट्रेनें यात्री हुए परेशान

दुर्ग, 5 नवंबर। मंगलवार की शाम को बिलासपुर के लाल खदान इलाके में ट्रेन हादसा हो गया। एक ही लाइन पर दो ट्रेन आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत और घायल होने की सूचना है। इस दुर्घटना का असर दुर्ग में भी दिखाई दिया। दुर्घटना के कारण ट्रेनें देरी से चली। बिलासपुर की ओर से रायपुर होते दुर्ग आने वाले कई ट्रेनों को रायपुर के पहले ही रोक दिया गया था जिसके कारण दुर्ग स्टेशन पर यात्री परेशान होते रहे। वहीं अमरकंटक एक्सप्रेस को दुर्ग से लगभग आधा घंटा देरी से रवाना किया गया। दुर्ग स्टेशन के चीफ स्टेशन मैनेजर हिमांशु कुमार ने बताया कि दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां धीरे-धीरे आगे बढ़ाई जा रही है। आगे लाइन क्लियर न होने के कारण ट्रेनों के आवागमन में देरी हो रही है। देर रात तक आवागमन सुचारू हो जाने की संभावना है।


अन्य पोस्ट