दुर्ग

पार्षद बेटी की एक्टिवा और मोबाईल पार
05-Nov-2025 5:07 PM
 पार्षद बेटी की एक्टिवा और मोबाईल पार

 डीपीएस के सामने हुई घटना​
छत्तीसगढ़' संवाददाता 

भिलाई नगर, 5 नवंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने खड़ी स्कूटर दिनदहाड़े अज्ञात चोर ले उड़े हैं। स्कूटर की डिग्गी में आई फोन रखा हुआ था। नेवई पुलिस ने शिकायतकर्ता पार्षद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।

वार्ड क्रमांक-4 बेरला रोड अहिवारा के पार्षद शिवनारायण अग्रवाल (46 वर्ष) ने घटना की कंप्लेन पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि उनके पिता के नाम से रजिस्टर्ड एक्टिवा आई सीजी 07 बीडी 5111 चोरी हो गई है। 

चोरी गई एक्टिवा उनकी बेटी उपयोग करती थी। वह सेक्टर 10 मे पीजी के रूप में निवास करती है। वह डीपीएस स्कूल रिसाली मे कक्षा 11वीं की छात्रा है। 4 नवंबर को वह एक्टिवा से स्कूल गयी थी। सुबह 7:30 बजे स्कूल के बाहर एक्टिवा के हैंडल को लॉक कर उसने खड़ी कर दिया था। अंदर पढाई करने के बाद दोपहर 1:30 बजे वापस आने पर एक्टीवा न*.369Acहीं थी।

सहेली का था आई फोन 
पार्षद ने पुलिस को बताया कि एक्टिवा की डिक्की में उनकी बेटी की सहेली का मोबाइल आई फोन 12 रखा हुआ था। अज्ञात चोर एक्टीवा एवं एक्टिवा के डिक्की मे रखे आई फोन 12 पर हाथ साफ कर निकल भागे।


अन्य पोस्ट